भिवानी: जिले के गोलपुरा गांव में दो सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. धमाका अचानक हुआ था, जिसके बाद पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया. इस धमाके के बाद घर में कुछ भी नहीं बचा.
घायल दिनेश कुमार ने बताया कि महिला अपनी रसोई में खाना बना रही थी कि तभी अचानक गैस सिलेंडर फट गया. धमाके की आवाज सुनते ही ग्रामीण मकान की तरफ दौड़े. जैसे ही ग्रामीण महिला को बचाने के लिए बाहर लेकर जा रहे थे कि तभी अचानक से दूसरे सिलेंडर में भी धमाका हो गया, इसमें महिला पूरी तरह से जल गई और बचाव के लिए पहुंचे दो युवक भी आग में झुलस गए.