हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में एक ही घर में दो सिलेंडर फटने से तीन झुलसे - भिवानी गैस सिलेंडर फटा

भिवानी में एक ही घर में दो सिलेंडर फटने से तीन लोग झुलस गए. पहले एक सिलेंडर फटा, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. जब पड़ोसी घर में महिला को बचाने गए तो अंदर रखे दूसरे सिलेंडर में भी जोरदार धमाका हो गया.

Three injured in two gas cylinder explosion in Bhiwani
Three injured in two gas cylinder explosion in Bhiwani

By

Published : Jul 18, 2020, 7:32 PM IST

भिवानी: जिले के गोलपुरा गांव में दो सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. धमाका अचानक हुआ था, जिसके बाद पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया. इस धमाके के बाद घर में कुछ भी नहीं बचा.

भिवानी में एक ही घर में दो सिलेंडर फटने से तीन झुलसे, देखें वीडियो

घायल दिनेश कुमार ने बताया कि महिला अपनी रसोई में खाना बना रही थी कि तभी अचानक गैस सिलेंडर फट गया. धमाके की आवाज सुनते ही ग्रामीण मकान की तरफ दौड़े. जैसे ही ग्रामीण महिला को बचाने के लिए बाहर लेकर जा रहे थे कि तभी अचानक से दूसरे सिलेंडर में भी धमाका हो गया, इसमें महिला पूरी तरह से जल गई और बचाव के लिए पहुंचे दो युवक भी आग में झुलस गए.

अंदर से बंद मकान में छत से कूदकर महिला को जल्दी जलती हुई अवस्था में ग्रामीणों ने बचाया. डॉ. अनुज ने बताया कि महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है और घायल व्यक्तियों को भिवानी के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में बढ़ी कोरोना सैंपलिंग की रफ्तार, रोजाना 200 लोगों का होगा टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details