हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नहर के बीच बैठकर शराब पी रहे थे तीन दोस्त, अचानक पानी आने से बहे, ऐसे बची जान - भिवानी की जुई नहर

भिवानी की जुई नगर में तीन शराबी बह गए. मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के सफाई कर्मचारियों ने उन्हें समय रहते निकाल लिया. नहीं तो तीनों की जान जा सकती थी.

three drunkards drowned in canal in bhiwani
three drunkards drowned in canal in bhiwani

By

Published : May 17, 2023, 7:16 PM IST

Updated : May 17, 2023, 8:11 PM IST

नहर के बीच बैठक कर शराब पी रहे थे तीन दोस्त, अचानक पानी आने से बहे, ऐसे बची जान

भिवानी: बुधवार को तीन शराबी भिवानी की जुई नहर के बीच में बैठकर शराब पी रहे थे. तीनों शराबी जब नशे में चूर हो गए, तो अचानक से नहर में पानी आ गया. नशा ज्यादा होने की वजह से शराबी मौके से भाग नहीं पाए. जिसके चलते तीनों शराबी कचरे के साथ पानी में बहने लगे. पीछे से सिंचाई विभाग के कर्मचारी नहर के कचरे को निकालते हुए आ रहे थे. उन्होंने तीनों शराबियों को पानी में बहते हुए देखा. तीनों बचाने के लिए चिल्ला रहे थे.

इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने तुरंत एक दूसरे का हाथ पकड़कर नहर से एक शराबी को बाहर निकाला. इसके बाद सफाई कर्मचारियों की नजर दूसरे शराबी पर पड़ी. जो पानी में कचरे के साथ बह रहा था. बिना कोई देरी किए सफाई कर्मचारियों ने उसे भी नहर से बाहर निकाला. इसी तरह सफाई कर्मियों ने तीसरे शराबी को भी नहर से बाहर निकाल लिया. सफाई कर्मचारियों ने बताया कि बाहर निकालने के बाद तीनों सही से चल भी नहीं पा रहे थे.

ये भी पढ़ें- Youth Died in Bhiwani: नहर में नहाने उतरे 2 युवकों की मौत, तीसरे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बचाया

तीनों शराबी युवकों को बचाने का सफाई कर्मचारियों ने वीडियो भी बनाया है. वीडियो में सफाई कर्मचारी तीनों शराबियों को नदी से निकालते नजर आ रहे हैं. सफाई कर्मचारी ने बताया कि जिस वक्त तीनों नहर में बैठककर शराब पी रहे थे. उस वक्त नहर में पानी नहीं था. नहर तब सूखी पड़ी थी. नहर में अचानक पानी आने से तीनों युवक कचरे के साथ बहने लगे. नशा ज्यादा होने की वजह से तीनों भाग नहीं पाए. जिसके बाद सफाई कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाला.

Last Updated : May 17, 2023, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details