हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में 12 मार्च से शुरु होगा तीन दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ - रिवाड़ी खेड़ा में तीन दिवसीय क्रिकेट

भिवानी में रिवाड़ी खेड़ा में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में जीतने वाली टीमों को उपहार भी दिए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

three-day cricket tournament bhiwani
three-day cricket tournament bhiwani

By

Published : Mar 11, 2020, 9:16 PM IST

भिवानी: रिवाड़ी खेड़ा के रणजी क्रिकेट खिलाड़ी अमित वशिष्ठ की यादगार में उनके पैतृक गांव रिवाड़ी खेड़ा में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का आयोजन समस्त ग्रामवासियों द्वारा शहीद महाबीर सिंह राजकीय हाई स्कूल में आयोजित किया जाएगा. क्रिकेट 12 से 15 मार्च तक चलेगा.

अमित वशिष्ठ फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा धारेडू ने भिवानी में प्रेस कॉन्प्रेंस की. उन्होंने कहा कि रणजी खिलाड़ी अमित वशिष्ठ ने इंडिया की टीम तक अपना सफर तय किया. इस दौरान उन्होंने अनेक मुश्किलों का सामना करते हुए अपने मुकाम तक पहुंचे, लेकिन दुर्भाग्यवस अप्रेल 2019 में उनका सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. उन्हीं की ाद में रिवाड़ी खेड़ा में क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है.

भिवानी में 12 मार्च से शुरु होगा तीन दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ

ये भी पढ़ेंः-कुलदीप बिश्नोई ने सिंधिया के इस्तीफे का समर्थन कर कांग्रेस को घेरा

इस प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 51 हजार, द्वितीय 31 हजार, मैन ऑफ सीरिज 11 हजार रुपये रहेगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ बवानी खेड़ा विधायक बिशंबर वाल्मीकि और भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ करेंगे, जबकि इसका समापन्न इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगिवजय सिंह चौटाला करेंगे तथा अनेक राजनीतिक दलों से जुड़े नेतागण और अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details