भिवानी: जिले की विभिन्न मंडियों में 12 अप्रैल तक 11 हजार 214 मीट्रिक टन सरसों आई, जिसकी आढ़ती द्वारा सारी फसल की खरीद की जा चुकी है. मंडियों में सरसों की फसल की 4800 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल बिक्री हुई है.
वहीं दूसरी ओर मंडियों में 12 अप्रैल तक 69 हजार 309 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है. जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने बताया कि 12 अप्रैल तक भिवानी अनाज मंडी में 5927 मीट्रिक टन, लोहारू में 678, बहल में 800, ढिगावा में 778, जुई में 1286, सिवानी में 420, तोशाम में 1120, बवानीखेड़ा में 205 मीट्रिक टन सरसों की आवक हुई है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू, जानिए किन्हें मिलेगी छूट