भिवानी:शनिवार को विश्व उपभोक्ता दिवस भिवानी में भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर भिवानी-बवानीखेड़ा रोड पर इंडियन पेट्रोल पंप द्वारा सभी आने वाले ग्राहकों को चॉकलेट वितरित किए गए.
इसी कड़ी में शनिवार को भिवानी-बवानीखेड़ा रोड और इंडियन पेट्रोल पंप के अनाया पंप पर आने वाले ग्राहकों को चॉकलेट और बिस्कुट वितरित किए गए. इस दौरान ग्रहकों ने भी खुशी जाहिर की और इस मुहिम को काफी अच्छा बताया. पंप मालिक यशपाल कटारिया ने बताया कि ग्राहक दिवस पर ग्राहकों से सम्बंध मधुर हो, इसके लिए विशेष तौर पर इस दिवस को मनाया जा रहा है.