हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना, सोने-चांदी के जेवर व नकदी चुराई - Thieves stole gold in bhiwani

भिवानी में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. रात के समय जब घर पर कोई नहीं था, तभी चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

theft in house in bhiwani
theft in house in bhiwani

By

Published : Jun 15, 2020, 6:32 PM IST

भिवानी: लॉकडाउन के दौर में भी चोरों के हौंसले बुलंद हैं. जहां एक तरफ लोग घरों में रहकर महामारी से लड़ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस महामारी में भी अपराधिक वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. भिवानी में कुछ चोरों ने तीन दिन से बंद मकान को निशाना बनाते हुए सोने चांदी के जेवर और नकदी चुराकर फरार हो गए.

पीड़ित का नाम पवन है, जिनकी भिवानी और चरखी दादारी में ज्वैलरी की दुकानें हैं. पवन तीन दिन से चरखी दादरी गया हुआ था. इसी बीच बंद मकान को देख चोरों ने देर रात घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

पीड़ित ने बताया कि चोरों ने घर से लाखों रुपये का सामान और नकदी चुराई है. चोरों ने रात के समय घर और अलमारी के ताले तोड़कर खूब उत्पात मचाया. जब घर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा हुआ था. उन्होंने कहा कि चोर उनके घर से करीब 5-6 तोले सोने के जेवर और 200-250 ग्राम चांदी के जेवर के साथ 18-20 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-सीएम खट्टर को ओपी चौटाला ने बरोदा से चुनाव लड़ने का दिया चैलेंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details