भिवानी: जिले के गांव चांग मैन बाजार स्थित हनुमान मंदिर से चोर शुक्रवार सुबह करीब चार बजे दान पेटिका को उठा कर ले गए. दान-पात्र में करीब 20 से 25 हजार रुपये बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मंदिर के पुजारी का बयान दर्ज किया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मंदिर पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि चोरों ने मंदिर में चोरी करने से पहले गांव के कुछ घरों में भी चोरी करने की कोशिश की लेकिन वह उसे अंजाम देने में नाकाम रहे. वहीं एक घर में घुसने की कोशिश करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.