हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग कैमरा करेगा कोरोना मरीजों की पहचान - भिवानी रेलवे स्टेशन थर्मल स्क्रीनिंग कैमरा

भिवानी रेलवे स्टेशन पर कोरोना संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए थर्मल स्क्रीनिंग कैमरा लगाया गया है. इस कैमरे में पता चल जाएगा कि व्यक्ति ने मास्क पहना है या नहीं. इतना ही नहीं इस कैमरे से व्यक्ति के शरीर का तापमान का भी पता चल जाएगा.

Thermal screening camera installed at Bhiwani railway station
Thermal screening camera installed at Bhiwani railway station

By

Published : Sep 14, 2020, 6:51 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर तरह की सावधानियां बरत रहा है. अब भिवानी रेलवे प्रशासन ने भी स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सारा काम डिजिटल लाइव कर दिया है. इसके तहत रेलवे स्टेशन की एंट्री गेट पर बेहतर थर्मल स्कैनिंग कैमरा लगाया गया है.

इस कैमरे में स्कैनिंग के जरिए व्यक्ति की सारी पहचान हो जाएगी. यदि व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया और व्यक्ति का तापमान भी ज्यादा है तो सब कुछ कैमरे में पता लग जाएगा. रेलवे पुलिस फोर्स स्कैनिंग पर नजर बनाए हुए हैं. इस कैमरे के लगने से एक तरफ जहां रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमण से अपना बचाव कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अधिकारी आने वाले व्यक्ति की पहचान कर सकेंगे.

भिवानी रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग कैमरे से होगी कोरोना संदिग्ध मरीजों की पहचान, देखें वीडियो

वहीं दूसरी तरफ शनिवार को भिवानी रेलवे स्टेशन से गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के बाद कलिंगा एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू हो गया है. पहले दिन भिवानी से 25 पैसेंजर में यात्रा कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे अधिकारी रेलवे पुलिस फ़ोर्स राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैदी के साथ नजर आए.

ये भी पढ़ें- भिवानी के बपोड़ा गांव में दो परिवारों में लड़ाई, एक पक्ष ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

इसके अलावा सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए जहां पहले से ही बने गोल धाराओं में यात्री खड़े हुए तो वहीं दूसरी तरफ थर्मल स्कैनर की जांच ऑटोमेटिक कैमरे से हुई. जिन यात्रियों ने मास्क नहीं लगा रखा था उन यात्रियों की पहचान कैमरे हो जा रही थी.

गौरतलब है कि भिवानी का रिकवरी रेट काफी बेहतर है. जिले में कोरोना के केस तो आ रहे हैं, लेकिन मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. सोमवार को भी भिवानी में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए तो 70 मरीज ठीक भी हुए. सोमवार को भिवानी में आए कोरोना के कम मामले से स्वास्थ्य विभाग की चिंता थोड़ी कम हुई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

bhiwani news

ABOUT THE AUTHOR

...view details