हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में दिनदहाड़े तीन लाख रूपये की लूट, CCTV खंगाल रही है पुलिस

भिवानी में दो बदमाशों ने बैंक से पैसे लेकर निकले एक व्यक्ति से दिन दहाड़े तीन लाख रुपये लूट लिए. फिलहाल पुलिस लुटेरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है.

By

Published : Nov 24, 2020, 1:15 PM IST

Theft of three lakh rupees in Bhiwani
दिनदहाड़े तीन लाख रूपये की लूट

भिवानी: हरियाणा में बदमाश किस कदर बेख़ौफ हैं, इसकी एक उदाहरण एक बार फिर भिवानी में देखने को मिला है. जहां पर दो बदमाशों ने बैंक से पैसे लेकर निकले एक व्यक्ति से दिन दहाड़े तीन लाख रुपये छीने और बड़े ही आराम से ही फऱार हो गए. फिलहाल पुलिस लुटेरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है. लेकिन कहीं भी लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.हालांकि पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी भी की है.

भिवानी के बागड़ी मार्किट में काम करने वाला व्यापारी अश्विनी पीएनबी की लोहरु रोड स्थित मुख्य ब्रांच में पैसे निकालने के लिए आया और पैसे निकाल कर वह जैसे ही बैंक से बाहर आया तो बाइक पर सवार 2 युवकों ने उससे पैसों से भरा बैग छीन लिए. पैसे छीनेने वाले बाइक पर सवार थे और तुरंत दिनोद गेट की तरफ निकल गए.

भिवानी में दिनदहाड़े तीन लाख रूपये की लूट

पीड़ित ने भी उनका पीछा किया लेकिन कुछ ही दूरी पर वे आंखों से ओझल हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस भी बैंक में पहुंच गई और सीसीटीवी की फुटेज खंगालने शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी हैडक्वाटर वीरेन्द्र सिंह, सीटी एसएचओ, सीआईए पुलिस, एंटी व्हीकल पुलिस टीम और साइबर क्राइम टीम सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. उन्होंने नाकेबंदी भी शुरू कर दी हैं.

'जारी है आरोपियों की तलाश'

थाना शहर प्रभारी रविन्द्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि 2 युवक बताए जा रहे है जो पैसे छीन कर फरार हो गए. पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है. आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस की सभी टीमें अब सीसीटीवी खंगाल रही है. लेकिन लगता है बदमाश बेखौफ ही नहीं शातिर भी थे. जो किसी भी सीसीटीवी में नजऱ नहीं आ रहे. फि़लहाल पुलिस के सामने चुनौती है कि वो कोरोना रोकने के लिए लोगों के चालान काटे या बदमाशों को पकड़े.

ये भी पढ़ेंःयमुनानगर पुलिस ने प्रोडक्शन रिमांड पर लिए दो आरोपी, चार वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details