भिवानी: तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में देश के कई राज्यों के किसान संगठनों ने मिलकर संयुक्त किसान मोर्चे का गठन किया है. जिसका असर सिधे तौर पर आमजनों पर पड़ता दिखाई दे रहा है. बैंकों में रुपयों का लेन देन नहीं हो पाया. जिससे आम जनता को भारी परेशानीका सामना करना पड़ा.
बताया जा रहा हैं कि बैंक सें कामकाज नही होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, कुछ लोग अपनी लडक़ी की शादी के लिए खरीदारी करने आए थे. तो कुछ लोग गाड़ी खरीदने के लिए आए थे और बहुत से लोग अपने विभिन्न जरूरत की चीजों के लिए आए थे. वे अपने पैसे निकालने के लिए बैंक आए. उनको बैंक में आने के बाद पता चला कि आज देशव्यापी हड़ताल के कारण वह अपने पैसे नहीं निकाल पाए. इससे आम जनता बहुत परेशान हुई और उन्हें बिना पैसों के ही वापस जाना पड़ा.