हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में 10 कोरोना मरीज होम आइसोलेट, स्वास्थ्य कर्मी रखेंगे ध्यान - भिवानी कोरोना अपडेट

भिवानी में 49 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 10 को होम आइसोलेट किया गया है. होम आइसोलेट किए गए सभी मरीजों को चेक करने डॉक्टर की टीम समय-समय पर उनके घर जाएगी.

ten corona patients have been home isolated in bhiwani
भिवानी में 10 कोरोना मरीज होम आइसोलेट, स्वास्थ्य कर्मी रखेंगे ध्यान

By

Published : Jun 10, 2020, 5:27 PM IST

भिवानी: भिवानी में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में अभी 49 कोरोना एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से 10 कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट किए गए सभी 10 मरीजों के घर के बाहर पोस्टर लगाए हैं, ताकि दूसरे लोग उनसे दूरी बनाकर रखें.

बता दें कि बुधवार को जिले से 124 कोरोना सैंपल लिए गए. बुधवार को भेजे गए सैंपल में से 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल दोबारा रोहतक भी भेजे गए. वहीं जिले से बुधवार को कुल 9363 घरों के 49204 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई.

सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि भिवानी में 49 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 10 को होम आइसोलेट किया गया है. होम आइसोलेट किए गए सभी मरीजों को चेक करने डॉक्टर की टीम समय-समय पर उनके घर जाएगी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी होम आइसोलेट किए गए सभी मरीजों का ध्यान रखेंगे. विभाग के कर्मचारी ये देखेंगे कि मरीज को अलग से कमरे में रखा जाए, मरीज घर से बाहर ना निकलें और वो वक्त पर दवाई लें.

ये भी पढ़िए:पंचकूला में मिले कोरोना के 2 नए मरीज, एक्टिव केस हुए 21

गौरतलब है कि बुधवार दोपहर तक प्रदेश से 155 नए कोरोना केस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5364 हो गई है, जबकि 3414 एक्टिव केस हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details