भिवानी: प्रदेश में शुक्रवार से दो दिनों तक आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test-2022) के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बोर्ड के भिवानी स्थित जिला मुख्यालय से प्रश्र पत्रों को शुक्रवार को सभी जिलों में भेज दिया जाएगा. प्रश्र पत्रों को जिला ट्रैजेरी में रखा गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इन परीक्षाओं की बोर्ड मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम (control and command center) से सीसीटीवी कैमरों के जरिए ऑनलाइन निगरानी करेगा. इसके लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन की ओर से बड़ी स्क्रीन लगाकर व्यवस्थाओं की जांच भी की गई.
प्रदेश में आगामी दो दिनों तक चलने वाली इन परीक्षाओं में 3 लाख 5 हजार 717 परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे हैं. इनमें 2 लाख 18 हजार 33 महिलाएं व 87 हजार 678 पुरूष परीक्षार्थी हैं. यह प्रदेश के 22 जिलों में बने 504 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 3 व 4 दिसंबर को प्रदेश भर में करवाया जा रहा है. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए 44 स्क्रीन लगाई गई हैं. इनके जरिए बोर्ड भी परीक्षार्थियों पर नजर रखेगा.
पढ़ें:सोनीपत में HTET परीक्षा की तैयारियां पूरी, पहली बार CCTV कैमरों से होगी निगरानी