भिवानी: कोरोना की तीसरी लहर (Third wave of Corona) की आशंका के बीच वैक्सीन पर हरियाणा सरकार (Haryana Government) अब पहले से ज्यादा ध्यान देगी. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने 25 सितंबर तक हर पात्र व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज (First Doze of Corona Vaccine) लगाने का लक्ष्य तय किया है. इसी कड़ी में आज से राज्य के कई जिलों में मेगा वैक्सीनेशन कैंपों (Mega Vaccination Camp) की शुरूआत कर दी गई है. इसके तहत अब हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार को राज्य के सभी जिलों में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जाएगा.
हरियाणा सरकार (Haryana Government) के इसी फैसले को आगे बढ़ाते हुए आज से भिवानी (Bhiwani) में मेगा वैक्सीनेशन कैंप (Mega Vaccination Camp) की शुरूआत हुई. इसके तहत अकेले भिवानी जिले में 90 हजार के लगभग व्यक्तियों को वैक्सीन 15 सितंबर तक लगाई जाएगी. आने वाली 25 सितंबर तक जिले के 18 वर्ष से ऊपर आयु के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य राज्य सरकार ने तय किया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना गहलावत व डॉ. आशीष सांगवान ने बताया कि भिवानी जिला में अब तक 18 वर्ष से ऊपर आयु की 70 प्रतिशत जनसंख्या को वैक्सीनेट किया जा चुका है. भिवानी जिले में दो लाख 40 हजार पात्र ही वैक्सीन के बगैर हैं, जिनको 25 सितंबर तक वैक्सीन लगा दी जाएगी. इसके लिए राज्य के सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में मेगा कैंप के लिए वैक्सीन पहुंचा दी गई हैं.