हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में छाई हालुवास की बेटी, जीता सिल्वर मेडल

भिवानी की तनिशा वर्मा ने देहरादून में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया है. गुरुवार को घर पहुंचने पर तनिशा का भव्य तरीके से स्वागत किया गया.

national archery competition tanisha verma won
tanisha verma won silver medal bhiwani

By

Published : Apr 1, 2021, 5:06 PM IST

भिवानी:मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है. भिवानी के खिलाड़ी बॉक्सिंग, कुश्ती सहित विभिन्न खेलों में प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर चुके हैं. इसके बाद अब तीरंदाजी प्रतियोगिता में भी यहां के खिलाड़ी आगे आ रहे हैं और पदक अपने नाम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सोनीपत की बेटी ने बढ़ाया मान, नेटबॉल में जीता गोल्ड मेडल

अब हालुवास गांव निवासी तनिशा वर्मा ने देहरादून में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सिल्वर पदक हासिल किया है. विजेता खिलाड़ी को सामाजिक संस्था आजाद सेना व महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोर्ट्स एकेडमी के पदाधिकारियों ने हालुवास गांव पहुंचकर स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया.

तनिशा वर्मा अब कोरिया में होने वाले एशिया कप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. वहीं इस मौके पर विजेता खिलाड़ी तनिशा ने बताया कि उनके दादा हरनंद ठेकेदार और ताई जिमनास्टिक कोच सुजीत वर्मा, उनके चाचा संजय वर्मा जो कि कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं, ताऊ लाल सिंह, जो कि हरियाणा पुलिस में उपनिरीक्षक है और राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी रहे हैं, उन्हीं की प्रेरणा से उन्होंने तीरंदाजी खेलना शुरू किया था. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय कोच सुरेंद्र सिंह रंधावा व अपने माता-पिता को दिया.

ये भी पढ़ें:पैरालंपिक में शर्मिला ने जीता गोल्ड, रेवाड़ी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details