भिवानी:भिवानी में स्वाइन फ्लू ने एक बार फिर दस्तक दे दी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है. भिवानी में स्वाइन फ्लू के 2 मरीज मिले हैं. इनमें से एक मरीज की जिंदल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. हालांकि वह मरीज अन्य बीमारी से भी पीड़ित था. भिवानी सीएमओ डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग भिवानी की टीम ने मरीज के घर के आसपास के लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए हैं.
भिवानी में स्वाइन फ्लू के 2 नए केस मिले हैं. जिससे जिले में हड़कंप मच गया है. दोनों मरीजों का इलाज हिसार में चल रहा है, हिसार के एक निजी हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. भिवानी के सीएमओ डॉ. रघुबीर शाण्डिल्य ने बताया कि मृतक मरीज को स्वाइन फ्लू के साथ-साथ अन्य बीमारी भी थी. उन्होंने कहा कि मौत का कारण फिलहाल स्वाइन फ्लू ही माना गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है.