भिवानी: लोकसभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं. उन्होंने बुधवार को अपने लोकसभा क्षेत्र के 53 गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई गांवों में जनसभा को संबोधित करते हुए वोट की अपील की.
स्वाति यादव का धुआंधार चुनाव प्रचार, 53 गांवों का किया दौरा - bhiwani
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 12 मई को वोटिंग होनी है, ऐसे में सभी दल के नेता प्रचार में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, जेजपी-आप प्रत्याशी स्वाति यादव ने भी बुधवार को अपने लोकसभा क्षेत्र के 53 गांवों का दौरा किया.
स्वाती यादव, जेजपी, प्रत्याशी.
स्वाति यादव ने कहा कि इतनी गर्मी के बावजूद लोग जेजेपी की जनसभा में पहुंच रहे हैं. ये दिखाता है कि लोग हमें कितना समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मौजूदा सांसद धर्मवीर सिंह ने अपने बलबूते पर कुछ नहीं किया. जेजेपी से टिकट पर स्वाति ने चौटाला परिवार को धन्यवाद भी किया