भिवानी: नई आबकारी नीति पर सवाल उठाते हुए स्वराज इंडिया के महासचिव दीपक लाम्बा ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. ये जानकारी देते हुए स्वराज इंडिया के महासचिव दीपक लाम्बा ने बताया कि उन्होंने 5 प्रमुख बिंदुओं को इस पत्र में उठाया है. उन्होंने बताया कि नई आबकारी नीति में सीधे तौर पर उल्लेख है कि हरियाणा सरकार इस साल ठेकों की संख्या 2500 से बढ़ाकर 2600 करने वाली हैं, जो सीधे तौर पर हरियाणावासियों को शराब की तरफ ले जाने में सहायक होगा.
इस नीति में L-50 लाइसेंस का जिक्र किया है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति मात्र 1500 की फीस देकर अपने घर में 24 बोतलें शराब रख सकता है. सरकार की ये नीति सीधे तौर पर शराब की होम डिलीवरी का काम करेगी. साथ ही साथ गांव- देहात का हर घर एक छोटे ठेके के रूप में स्थापित हो जाएगा.
लम्बा ने बताया कि नई आबकारी नीति में प्रमुख शहरों के बार और रेस्तरां में शराब बिक्री अवधि को रात के समय बढ़ाया गया है और इसके साथ-साथ, कुछ फीस का भुगतान करने के बाद बार-मालिक इस सुविधा के तहत गुड़गांव, फरीदाबाद और पंचकूला में सुबह के 3 बजे तक शराब का कारोबार कर सकेगा. ये बढ़ाई गई ये समय सीमा की अवधि, महिला सुरक्षा के लिए बहुत खतरनाक साबित होगी. सरकार की इस नीति में कुछ कम अल्कोहल वाली शराब बीयर के करो में 18 से 20 प्रतिशत की छूट दी गई है, जो कि प्रदेश के युवाओं को कम कीमत पर शराब के साथ बियर उपलब्ध कराने का एक तरीका साबित होगा.