भिवानी:धार्मिक नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनाने के लिए भिवानी जिले में दो लाख से अधिक परिवारों से संपर्क किया जाएगा. ताकि मंदिर निर्माण के लिए उनसे योगदान लिया जा सके. ये जानकारी विश्व हिंदू परिषद के जिला अभियान प्रमुख प्रदीप बंसल ने दी.
दरअसल विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को संपर्क अभियान की तैयारियों को लेकर स्थानीय हलवासिया विद्या विहार स्कूल में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया. बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से संबंधित सभी संगठनों के पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
इस मौके पर जिला अभियान प्रमुख प्रदीप बंसल ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या में राष्ट्र सहयोग से बनाया जाएगा. ताकि देश के हर व्यक्ति की भागीदारी इस पुण्य कार्य में रहे.