भिवानी: भिवानी के नागरिक अस्पताल में बुधवार को पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने कोविडशील्ड वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया. पुलिस अधीक्षक स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में पहुंचे और उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा कोविड-19 दूसरी डोज ली है.
दूसरा टीकाकरण के बाद बोलते हुए पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने कोविड-19 की दूसरी डोज ली है. उन्होंने कहा की टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है, हर किसी को टीकाकरण करवाना चाहिए. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोविड-19 की डोज हमें लेनी चाहिए. इसके लगने के बाद कोई किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होता. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि टीका लगवाने के बाद उन्हें बड़ी खुशी महसूस हुई है.