भिवानी:हरियाणा शिक्षा विभाग की नई पहल 'सुपर ब्रेन योगा' प्रयोग शुरू हो चुका है. इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भिवानी के सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल में शुरू किया गया है. अगर ये प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसे दूसरे सरकारी स्कूलों में भी अगले साल से शुरू किया जाएगा.
गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूल के पहले दिन से 'सुपर ब्रेन योगा' को शुरू किया गया है. इसके तहत बच्चों ने हाथों को क्रॉस करके कानों को पकड़ा और फिर 1 मिनट तक उठक-बैठक यानी की 'सुपर ब्रेन योगा' किया. छात्रों ने बताया कि ऐसा करने से उनका मन पढ़ाई में और ज्यादा लगेगा और वो ज्यादा अच्छे से पढ़ाई कर पाएंगे.