हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ये है हरियाणा सरकार का 'सुपर ब्रेन योगा', स्कूलों में बच्चों ने शुरू की कान पकड़कर 'उठक-बैठक

'सुपर ब्रेन योगा' करने से बच्चों को कितना फायदा हो रहा है. इसका पता बच्चों के रिजल्ट से पता चलेगा. अगर ऐसा करने से बच्चों के रिजल्ट अच्छे होते हैं तो इसे हरियाणा के दूसरे स्कूलों में भी जल्द शुरू किया जाएगा.

'सुपर'तेज होंगे हरियाणा के बच्चे ! सरकारी स्कूलों में 'सुपर ब्रेन योगा' शुरू

By

Published : Jul 8, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Jul 8, 2019, 7:55 PM IST

भिवानी:हरियाणा शिक्षा विभाग की नई पहल 'सुपर ब्रेन योगा' प्रयोग शुरू हो चुका है. इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भिवानी के सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल में शुरू किया गया है. अगर ये प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसे दूसरे सरकारी स्कूलों में भी अगले साल से शुरू किया जाएगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूल के पहले दिन से 'सुपर ब्रेन योगा' को शुरू किया गया है. इसके तहत बच्चों ने हाथों को क्रॉस करके कानों को पकड़ा और फिर 1 मिनट तक उठक-बैठक यानी की 'सुपर ब्रेन योगा' किया. छात्रों ने बताया कि ऐसा करने से उनका मन पढ़ाई में और ज्यादा लगेगा और वो ज्यादा अच्छे से पढ़ाई कर पाएंगे.

शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि पुराने समय में बच्चों को उठक-बैठक लगवाकर, हाथ खड़े कराकर या मुर्गा बना कर सजा दी जाती थी. इस सजा का मतलब बच्चों को परेशान करना नहीं था, बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक कारण था. ऐसा करने से बच्चों में पढाई के प्रति रुचि बढ़ती है और याद रखने की क्षमता भी बढ़ती है.

'सुपर ब्रेन योगा' करने से बच्चों को कितना फायदा हो रहा है. इसका पता बच्चों के रिजल्ट से पता चलेगा. अगर ऐसा करने से बच्चों के रिजल्ट अच्छे होते हैं तो हरियाणा के दूसरे सरकारी स्कूलों में भी इसे अगले साल से शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Jul 8, 2019, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details