हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

INLD पार्टी नहीं स्व.चौधरी देवीलाल की विचारधारा है: सुनैना चौटाला

इनलो महिला विंग की प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला भिवानी पहुंची. यहां उन्होंने महिलाओं से मुलाकात की. सुनैना चौटाला चौधरी देवीलाल की 106 वीं जयंति पर आयोजित इनेलो की रैली के लिए महिलाओं को न्योता देने के लिए भिवानी पहुंची थी.

Devi lal Jayanti invitation in bhiwani

By

Published : Sep 17, 2019, 10:39 PM IST

भिवानी: जेजेपी के अलग होने के बाद भले ही इनेलो हाशिए पर चली गई हो, लेकिन इनेलो आज भी अपने आप को बीजेपी का विकल्प मान रही है. भिवानी पहुंची इनेलो महिला विंग की प्रदेश सचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि लोग अपने मत का सही प्रयोग करें और बीजेपी को 75 तो दूर 5 भी पार ना करने दें.

स्वर्गीय देवीलाल की जयंति का न्योता देने पहुंची सुनैना चौटाला

बता दें कि जाट धर्मशाला में इनेलो महिला विंग की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में इनेलो महिला विंग की प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंची. इस बैठक का आयोजन पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल की जयंति पर आयोजित होने वाले सम्मान दिवस समारोह में महिलाओं को न्योता देने के लिए किया गया.

INLD नेता सुनैना चौटाला का बयान

'इनेलो पार्टी नहीं देवीलाल की विचारधारा है'

इस अवसर पर सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो से जेजेपी के अलग होने पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. इनेलो पार्टी से पहले देवीलाल की विचारधारा है और उनकी विचारधारा से ताल्लुक रखने वाले आज भी इनेलो के साथ हैं. इनेलो का परिवार पूरा हरियाणा है और इतने बड़े परिवार में नाराजगी चलती रहती है. आज बीजेपी को हर वर्ग ने नकार दिया है. बीजेपी सरकार में कर्मचारियों पर रोज लाठीचार्ज और कार्यकर्ताओं की गर्दन काटने की बात हो रही है.

ये भी पढ़ें:- भूपेंद्र हुड्डा ने जो कांटे बोए उनको खाद-पानी दे रही बीजेपी सरकार: दुष्यंत चौटाला

विधानसभा चुनाव में 33 फीसदी महिलाओं को मिलेगी टिकट
सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो पहली पार्टी है, जिसने महिलाओं को राजनीतिक मंच दिया है. विधानसभा चुनाव में इनेलो 33 फीसदी सीटों पर महिलाओं को टिकट देने का काम करेगी. साथ ही सुनैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के बाद इनेलो ही विकल्प है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details