भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रांगण में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई. इस अवसर पर बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने नेताजी के 123वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर पुष्प माला अर्पित की.
राष्ट्रवाद के संचारक थे नेताजी: डॉ. जगबीर सिंह
इस अवसर पर डॉ. जगबीर सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्रबोस को महान देशभक्त बताया . उन्होंने कहा कि नेताजी ने अपनी आजाद हिंद फौज के माध्यम से भारत को आजादी दिलाने का बीड़ा उठाया. नेताजी ने भारत के जमनानस विशेष तौर पर युवाशक्ति में राष्ट्रवाद की अद्भुत शक्ति का संचार किया. उन्होंने बताया कि नेताजी ने देश के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने की अभूतपूर्व प्रेरणा युवाओं को दी.