हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रांगण में मनाई गई सुभाष चंद्र बोस की जयंती - शिक्षा बोर्ड के प्रांगण में मनाई गई नेताजी जयंती

भिवानी में शिक्षा बोर्ड के प्रांगण में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई. इस दौरान हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें नमन किया.

subhash chandra Bose's birth anniversary celebrated in haryana Board of Education in bhiwani
शिक्षा बोर्ड के प्रांगण में मनाई सुभाष चंद्रबोस की जयंती

By

Published : Jan 23, 2020, 6:59 PM IST

भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रांगण में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई. इस अवसर पर बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने नेताजी के 123वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर पुष्प माला अर्पित की.

राष्ट्रवाद के संचारक थे नेताजी: डॉ. जगबीर सिंह
इस अवसर पर डॉ. जगबीर सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्रबोस को महान देशभक्त बताया . उन्होंने कहा कि नेताजी ने अपनी आजाद हिंद फौज के माध्यम से भारत को आजादी दिलाने का बीड़ा उठाया. नेताजी ने भारत के जमनानस विशेष तौर पर युवाशक्ति में राष्ट्रवाद की अद्भुत शक्ति का संचार किया. उन्होंने बताया कि नेताजी ने देश के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने की अभूतपूर्व प्रेरणा युवाओं को दी.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रांगण में मनाई सुभाष चंद्रबोस की जयंती

इसे भी पढे़ं: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पलवल में योग प्रतियोगिता का आयोजन

उन्होंने बताया कि उनका प्रसिद्ध नारा 'तुम मुझे खून दो, मै तुम्हें आजादी दूंगा' देश प्रेम से ओत-प्रोत था. जोकि युवाओं में असीम लोकप्रिय और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ. डॉ. सिंह ने बताया कि हमें नेताजी की जयंती के अवसर पर उनके महान विचारों से सदप्रेरण लेनी चाहिए और समर्पित भाव से निष्ठापूर्वक राष्ट्र की उन्नति और प्रगति में अपना बहुमुल्य योगदान देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: अंबाला: अनिल विज ने 12 फीट ऊंची नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details