भिवानी: 27 से 31 मार्च तक जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 24वीं सब जूनियर और 25वीं जूनियर राष्ट्रीय सेपकटकरा प्रतियोगिता (Sub Junior and Junior sports Competition) का आयोजन किया जाएगा. जिला सेपकटकरा संघ भिवानी के अध्यक्ष भानुप्रकाश शर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शास्त्री ने संयुक्त रूप से बताया कि इस प्रतियोगिता में भिवानी जिले के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है.
संघ के महासचिव सतबीर सिंह देहरान ने बताया कि सब जूनियर वर्ग लड़कियों में रिया कितलाना, भतेरी कितलाना, वहीं लडकों में जसबीर शर्मा बीकानेर डिवीजन रेलवे खेल अकादमी भिवानी. जूनियर वर्ग में लड़कियों में हिमानी कितलाना का चयन किया गया है. जो राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा राज्य की टीम से अपने खेल का प्रदर्षन करेंगे. जिला सेपकटकरा संघ के उपाध्यक्ष हर्षदीप डुडेजा ने बताया की जिले से जो भी बच्चें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होते हैं.