हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में छात्रों काटा बवाल, सीबीएलयू के नए कैंपस तक बस सुविधा देने की मांग

भिवानी में मंगलवार को एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने भिवानी-हांसी रोड (students protest in bhiwani) जाम कर दी. विद्यार्थी सीबीएलयू के नए कैंपस तक बस सुविधा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

Demand to provide bus facility till new campus of CBLU students block Bhiwani-Hansi road
सीबीएलयू के नए कैंपस तक बस सुविधा देने की मांग, विद्यार्थियों ने काटा बवाल, भिवानी-हांसी रोड पर लगाया जाम

By

Published : Nov 29, 2022, 8:54 PM IST

भिवानी: एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने भिवानी-हांसी रोड (students protest in bhiwani) पर स्थित सीबीएलयू के नए कैंपस के पास रोड जाम कर जमकर बवाल काटा. प्रदर्शनकारी छात्र चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के नए कैंपस तक बस सुविधा शुरू करवाने की मांग कर रहे थे. आखिरकार रोडवेज जीएम नेत्रपाल खत्री व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने विद्यार्थियों को बस चलाए जाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद विद्यार्थियों ने जाम खोला.

प्रदर्शन की नेतृत्व सीबीएलयू के एनएसयूआई अध्यक्ष प्रवीण बूरा ने किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के नए कैंपस तक स्पेशल बस चलाए जाने की मांग की. विद्यार्थियों के रोष को देखते हुए रोडवेज जीएम नेत्रपाल खत्री व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने विद्यार्थियों को बस चलाए जाने का आश्वासन दिया. इस दौरान जीएम ने विद्यार्थियों को बस नहीं रुकने पर उसकी शिकायत करने के लिए एक नंबर भी दिया. जिसके बाद विद्यार्थियों का गुस्सा शांत हुआ.

पढ़ें:इंटर कॉलेज महिला हॉकी चैंपियनशिप जीतने पर भिवानी पहुंची हॉकी खिलाड़ियों का स्वागत

इस मौके पर एनएसयूआई अध्यक्ष प्रवीण बूरा ने कहा कि सीबीएलयू के नए कैंपस तक पहुंचने के लिए बसों की कमी है. जिसके कारण छात्राओं को स्कूल-कॉलेज तक जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सीबीएलयू के नए कैंपस तक पहुंचने वाले विद्यार्थियों के लिए एक स्पेशल बस लगाई जाए. क्योंकि यहां कोई बस की सुविधा नहीं है और कोई निजी वाहन भी नहीं आता है. इस कारण विद्यार्थी समय पर अपनी कक्षाओं में नहीं पहुंच पाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बसों के अभाव में बहुत सी छात्राएं शिक्षा के अधिकार से वंचित हो रही हैं, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर बसों की सुविधा नहीं है. जिससे वे नियमित तौर पर कक्षाएं नहीं ले पाती हैं.

पढ़ें:बॉन्ड पॉलिसी बोले डिप्टी सीएम, कहा- जल्द निकलेगा निष्कर्ष, छात्रों के हितों का रखेंगे ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details