भिवानी: हरियाणा सरकार अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को एनडीए और सीईएस की नि:शुल्क तैयारी करवाने जा रही है और इसके लिए सभी जिला मुख्यालय के एक स्कूल का नाम मांगा गया है, जहां पर अभी एनसीसी की कक्षाएं चल रही हैं और बच्चे भी देश सेवा के लिए तैयार हो सकें.
जिला शिक्षा अधिकारी ने इसके लिए भिवानी के ही संस्कृति मॉडल स्कूल का नाम दिया है. जहां के बच्चे अब इस प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे और अपनी कोचिंग नि:शुल्क कर सकेंगे.
भिवानी के सरकारी स्कूलों के छात्रों को दी जाएगी फौज की ट्रैनिंग संस्कृति मॉडल स्कूल के बच्चे लेंगे एनडीए की कोचिंग
जिला शिक्षा अधिकारी अजीत श्योराण ने बताया कि सरकार ने सुपर 100 के अच्छे परिणाम को देखते निर्णय लिया है कि सरकारी स्कूल के बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग के साथ-साथ अब फौज में अधिकारी बनने के लिए एनडीए और आर्मस फोर्सिस की भी तैयारी करवाई जाए.
उन्होंने बताया कि अभी शुरूआत में सभी जिले से एक स्कूल का नाम मांगा है. उन्होंने बताया की भिवानी के संस्कृति मॉडल स्कूल में एनसीसी की कक्षाएं सुचारू रूप से चल रही है, इसलिए इसी का नाम दिया गया है. उन्होंने सरकार के इस फैसले की प्रशंसा की है और कहा कि गरीब बच्चों के लिए ये शिक्षा वरदान बनेगी.
आपको बता दें कि दो वर्ष पहले प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कंपीटीशिन में आगे लाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने बच्चों की नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की थी. इसके लिए मेडिकल और इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था की गई थी.
टेस्ट के दौरान जो बच्चे पास हुए थे, ऐसे 100 बच्चों को मेडिकल और इंजीनियर की प्रतिस्पर्धा में बैठने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई. अब उस सुपर 100 के अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं.
ये भी पढ़ें:17 जनवरी को भिवानी आएगी विजय दिवस मशाल, शहीद सैनिकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
इन परिणामों से खुश होकर सरकार अब विद्यार्थियों को एनडीए, सीईएस और आम्र्स फौज की तैयारी करवाने जा रही है, ताकि वहां भी सरकारी स्कूल के बच्चे बड़े-बड़े अंग्रेजी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को प्रतिस्पर्धा में मात देकर आगे आ सकें.