हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वार्षिक परीक्षा-2021 के लिए 10 फरवरी तक कर सकते हैं विवरणों में शुद्धि - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड वार्षिक परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से कहा गया है कि सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 के लिए 10 फरवरी तक विवरणों में शुद्धि कर सकते हैं.

Annual Examination students details correction
Annual Examination students details correction

By

Published : Feb 2, 2021, 4:25 PM IST

भिवानी: सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट में ऑनलाइन शुद्धि करने के लिए तीन फरवरी की तारीख निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ा दिया गया है. अब विद्यालय 10 फरवरी तक ऑनलाइन शुद्धि कर सकते हैं.

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि जिन सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों द्वारा वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन किये गये हैं और वे परीक्षाथियों के विवरणों में शुद्धि करना चाहते हैं तो विद्यालयों की चैकलिस्ट उनकी लॉग-इन आईडी पर 27 जनवरी से अपलोड कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-शिक्षा बोर्ड ने एफिलिएशन के लिए आवेदन-पत्र व शुल्क प्राप्ति की तिथि बढ़ाई

विद्यालय परीक्षार्थियों के विवरणों में ऑनलाइन शुद्धि 10 फरवरी तक कर सकते हैं. परीक्षार्थियों के अन्य विवरणों में शुद्धि के लिए मूल दस्तावेज एवं 300 रुपये प्रति शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि करवा सकते हैं.

उन्होंने बताया कि यदि किसी विद्यालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षार्थी के विषयों में प्रायोगिक विषय नहीं भरा गया है और अब वह प्रायोगिक विषय लेने हेतु शुद्धि करवाना चाहते हैं तो ऐसे विद्यालय 100 रुपये प्रति परीक्षार्थी प्रायोगिक शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-कंपार्टमेंट परिणाम में सुधार के लिए 3 फरवरी से कर सकते हैं आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details