भिवानी: सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 को आयोजित होगी. इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board of school education) के अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर मलिक ने बताया कि जो अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय संबद्धता शुल्क जमा करवाने के बाद एनरोलमेंट रिर्टन भर चुके हैं. ऐसे विद्यालय 9 फरवरी तक बिना विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन फार्म बोर्ड की वेबसाइट पर भर सकते हैं.
बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि 10 से 14 फरवरी तक विलंब शुल्क 300 रुपये के साथ ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे जा सकते हैं. इसके साथ ही 15 से 21 फरवरी तक 1 हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे जाएंगे. सेकेंडरी परीक्षा हेतु नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 650 रुपये, माईग्रेशन शुल्क 50 रुपये और 100 रुपये प्रायोगिक विषय शुल्क कुल 800 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.
अतिरिक्त परीक्षा के लिए 200 रुपये का शुल्क: इसके अतिरिक्त यदि परीक्षार्थी अतिरिक्त विषय की परीक्षा देना चाहता है तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200 रुपये अतिरिक्त जमा करवाने होगे. सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 800 रुपये, माईग्रेशन शुल्क 100 रुपये एवं प्रायोगिक विषय 100 रुपये शुल्क सहित कुल एक हजार रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. इसके अतिरिक्त यदि परीक्षार्थी अतिरिक्त विषय की परीक्षा देना चाहता है तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200 रुपये अतिरिक्त विषय का शुल्क जमा करवाना होगा.