भिवानी:प्रदेश में 1 फरवरी से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुलने जा रहे हैं. स्कूल जाने से पहले छात्रों को सामान्य अस्पताल से फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य किया गया है. इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा भिवानी में बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अलग से डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
साथ ही कोरोना वॉर रूम बनाया गया है. जहां बच्चे अपना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं. इसके लिए डॉक्टरों की 1 फरवरी से ड्यूटी लगाई गई है. बच्चों को कोरोना संक्रमण और भीड़भाड़ से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वॉर रूम बनाया है. जहां बच्चों का फिटनेस सर्टिफिकेट बनाया जाएगा.