हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: स्कूल जाने से पहले छात्रों का फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य - भिवानी छात्र फिटनेस सर्टिफिकेट

भिवानी में स्कूल जाने से पहले छात्रों को सामान्य अस्पताल से फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य किया गया है. इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा भिवानी में बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अलग से डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.

Bhiwani student fitness certificate
स्कूल जाने से पहले छात्रों का फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य

By

Published : Jan 31, 2021, 5:28 PM IST

भिवानी:प्रदेश में 1 फरवरी से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुलने जा रहे हैं. स्कूल जाने से पहले छात्रों को सामान्य अस्पताल से फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य किया गया है. इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा भिवानी में बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अलग से डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.

साथ ही कोरोना वॉर रूम बनाया गया है. जहां बच्चे अपना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं. इसके लिए डॉक्टरों की 1 फरवरी से ड्यूटी लगाई गई है. बच्चों को कोरोना संक्रमण और भीड़भाड़ से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वॉर रूम बनाया है. जहां बच्चों का फिटनेस सर्टिफिकेट बनाया जाएगा.

स्कूल जाने से पहले छात्रों का फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य

ये भी पढ़ें:1 फरवरी से खुल रहे हैं स्कूल, कोविड गाइडलाइन की होगी पालना

डॉ. राजेश, नोडल अधिकारी भिवानी, ने बताया कि बच्चों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए भिवानी चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल में 4 टीमों का गठन किया गया है. जहां पर बच्चों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details