भिवानी:मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर प्रेमनगर गांव में धरना जारी रहा. पिछले 12 दिनों से लोग मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं.
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज की आधारशिला मुख्यमंत्री मनोहर लाल और तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने 29 जुलाई 2017 को प्रेमनगर गांव में रखी थी और 18 महीने में इस योजना को पूरा करने की घोषणा भारी जनसमूह के सामने की थी, लेकिन तीन साल पूरे होने को आए हैं और अभी तक मेडिकल कॉलेज कागजों के ही चक्कर लगा रहा है.
भिवानी में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर धरना जारी 12 दिन बीत जाने के बाद धरने पर बैठने का फैसला लिया गया है. जिससे पूरे क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतें अपनी ग्राम सभा और ग्राम पंचायत के प्रस्तावों के माध्यम से अपने जनप्रतिनिधियों, विधायकों, सांसदों और उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और मेडिकल एजुकेशन विभाग हरियाण को ज्ञापन भेजेगी.
ये भी पढ़िए:CORONA EFFECT: हरियाणा में सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित
धरने पर बैठे लोगों को समर्थन देने जाट आरक्षण समिति के प्रदेश सचिव गंगाराम श्योराण, महाबीर सांगवान, राजपाल सांगवान, भारतीय किसान यूनियन से मेवा सिंह आर्य, धर्मपाल बारवास लोहारू, सूरत सिंह पहलवान जुई, कांग्रेस नेता कमल सिंह भी पहुंचे.