भिवानी: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. लोगों को भीड़ से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. लेकिन गांव प्रेमनगर में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 17वें दिन भी जारी है.
सोमवार को धरने के 17वें दिन शहीदी दिवस पर भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की शहादत को सलाम किया गया. साथ ही छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए देश के नौजवानों को 2 मिनट की मौन रखकर शहीदों को सलाम किया.
बता दें कि गांव प्रेमनगर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2018 में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी थी. गांव प्रेमनगर में मेडिकल कॉलेज बनने का मामला खटाइ में आने के बाद क्षेत्र के लोगों ने मेडिकल कॉलेज के लिए अधिकृत 37 एकड़ जमीन में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.