हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर प्रेम नगर में 17वें दिन भी धरना जारी - मेडिकल कॉलेज धरना प्रेमनगर भिवानी

भिवानी के प्रेमनगर गांव में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन 17वें दिन भी जारी रहा. लोगों ने सरकार से मांग की कि प्रेम नगर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाए.

strike continues in prem nagar village for medical college
मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर प्रेम नगर गांव 17वें दिन भी धरना जारी

By

Published : Mar 23, 2020, 5:54 PM IST

भिवानी: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. लोगों को भीड़ से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. लेकिन गांव प्रेमनगर में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 17वें दिन भी जारी है.

सोमवार को धरने के 17वें दिन शहीदी दिवस पर भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की शहादत को सलाम किया गया. साथ ही छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए देश के नौजवानों को 2 मिनट की मौन रखकर शहीदों को सलाम किया.

मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर प्रेम नगर गांव 17वें दिन भी धरना जारी

बता दें कि गांव प्रेमनगर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2018 में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी थी. गांव प्रेमनगर में मेडिकल कॉलेज बनने का मामला खटाइ में आने के बाद क्षेत्र के लोगों ने मेडिकल कॉलेज के लिए अधिकृत 37 एकड़ जमीन में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि सरकार कोरोना के सामने बेबस है. देश में एक लाख लोगों पर एक भी आईसीयू की सुविधा नहीं है. जहां पर एआईएमएस जैसी सुविधाओं को पूरा होना चाहिए था. अब तक सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज नहीं बना पाई है.

उन्होंने कहा कि गांव प्रेमनगर भिवानी जिले का छोटा सा गांव है. पांच हजार की आबादी है. लेकिन सरकार एक हजार लोगों पर एक भी डॉक्टर नहीं दे पा रही है. उन्होंने बताया कि गांव प्रेम नगर ने देश को 42 डॉक्टर दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः-गुरुग्रामः जिले में 8 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details