भिवानी:इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड है. इस सर्दी में इंसान ही नहीं बेजुबान भी ठिठुर रहे हैं. ऐसे में बेसहारा पशुओं को सर्दी का मौसम ज्यादा परेशान कर रहा है. कड़ाके की ठंड के बीच हरियाणा के भिवानी की रामनगर कॉलोनी में भिवानीवासियों द्वारा अनूठी पहल देखने को मिली है. जिसके चलते बेजुबान स्ट्रीट डॉग्स को सर्दी से बचाने के लिए बाजार से डॉग कोट खरीदकर बेसहारा कुत्तों को पहनाकर ठंड से बचाने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ खाने की व्यवस्था भी इन डॉग्स के लिए सूरज कुमार द्वारा की गई है.
बता दें कि रामनगर कॉलोनी निवासीयों ने यह बीड़ा उठाया है और शुरुआती दौर में उनके द्वारा 25 स्ट्रीट डॉग्स के लिए गर्म वस्त्र व खाने की व्यवस्था की गई. रामनगर कालोनी करने वाले अजय सैनी ने बताया कि ये बेजुबान हमसे कुछ नहीं मांगते, बल्कि मुफ्त में इस इलाके की सुरक्षा भी करते हैं. इसलिए उन्होंने ये नेक काम करने का बीड़ा उठाया है.