भिवानी: साल 2024 में हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होंगे या अलग-अलग, इस मुद्दे पर राजनीतिज्ञों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. बीजेपी सांसद डीपी वत्स ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव एक साथ हों या अलग-अलग इसका अंतिम फैसला बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह लेंगे.
चुनाव कब होंगे: विकसित भारत संकल्प अभियान के दौरान भिवानी पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने मीडिया से बात की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा और हरियाणा विधानसभा के चुनाव एक साथ होंगे या अलग-अलग, इस पर अंतिम फैसला बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह लेंगे. शीर्ष नेतृत्व जो निर्णय लेगा वही अंतिम होगा.
चुनाव के लिए तैयार:कांग्रेस द्वारा हरियाणा में चुनाव की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव आने पर सभी कैप्टन अपनी तैयारी पूरी रखते हैं, लेकिन बीजेपी के कैप्टन और कांग्रेस के कैप्टन के कद में बड़ा अंतर है. आम आदमी पार्टी की हरियाणा में चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होनें कहा कि उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी. जब तक आम आदमी पार्टी हरियाणा के हिस्से का पानी उसको नहीं देती, तब तक आम आदमी पार्टी हरियाणा में चुनावी चेहरा नहीं बन सकती. खुद के लोकसभा या विधानसभा चुनाव में खड़े होने के सवाल पर कहा कि वे पार्टी के सच्चे सिपाही हैं. जहां से भी पार्टी चुनाव लड़वाएगी, वहां से लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि वे जहां पर है, वहीं ठीक हैं.