भिवानी: भिवानी अनाज मंडी के पास स्थित इस गोदाम में हरियाणा राज्य भंडारण निगम हर वर्ष करोड़ों का अनाज व सरसो की फसल यहां भंडारण के लिए रखता है. निगम द्वारा ये गोदाम मार्केटिंग बोर्ड से किराये पर लिया हुआ है.
काफी पुराने हो चुके इस गोदाम में लाखों बोरियां अनाज और सरसो रखी जाती है, लेकिन इन्हें भींगने से बचाने के लिए विभाग के पास कोई समुचित प्रबंध नहीं हैं. कुछ ही देर की बरसात के बाद गोदाम 'स्विमिंग पूल' में तब्दील हो गया.
जब इस बारे में विभाग के अधिकारियों से पूछा गया तो हरियाणा राज्य भंडारण निगम भिवानी गोदाम के मैनजर विकास अत्री ने बताया कि गोदाम तराई में होने के कारण यहां अक्सर बरसात के समय पानी भर जाता है. इस गोदाम की छत भी टूटी हुई, जिसकी वजह से बरसात में हमेशा अनाज को नुकसान पहुंचता है.
विकास ने बताया कि इसके बारे में कई बार मार्केटिंग बोर्ड को लिखा जा चुका है, क्योंकि मार्केटिंग बोर्ड से उनके विभाग ने इस गोदाम को किराये पर ले रखा है, बार-बार लिखे जाने के बाद भी यहां के जलभराव की स्थिति के बारे में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा.