भिवानी:जिले में पहली बार हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (Haryana School Education Project Council) सरकारी स्कूलों के टीचर्स का स्ट्रेस कम करने के लिए शिक्षकों रंगोत्सव प्रतियोगिता आयोजित करवाने जा रहा हैं. शिक्षकों की रंगोत्सव प्रतियोगिता ब्लॉक लेवल से स्टेट लेवल तक आयोजित करवाई जाएगी. हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद इस प्रतियोगिता के मध्यम से शिक्षकों के काम के प्रति तनाव को दूर किया जा सकें. इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को नकद राशि के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के समग्र विकास योजना कार्यक्रम के तहत सभी डीपीसी को पत्र भेजकर उक्त कार्यक्रम रंगोत्सव प्रतियोगिता कराने के निर्देश जारी किये गए हैं.बता दें कि प्रतियोगियी जिस भी स्पर्धा भाग ले रहा,उस स्पर्धा का पांच मिनट का वीडियो अपलोड करके अपने स्कूल के प्रिंसिपल के माध्यम से डीपीसी के पास भेजनी होगी. ब्लाक स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को जिला स्तर के लिए भेजा जायेगा. वहीं जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी शिक्षकों को स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में भागीदारी करने का मौका दिया जायेगा.
जिला परियोजना संयोजक नरेश मेहता ने बताया कि जिले के सभी सरकारी स्कूल में अध्यापक इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि रंगोत्सव प्रतियोगिता में वॉकल म्यूजिक, वॉकल म्यूजिक ट्रेडिशिनल फॉल्क, म्यूजिक क्लासिकल, इंटस्टमेल म्यूजिक ट्रेडिशिनल फॉल्क, डांस क्लासिकल, डांस फाल्क, विजुअल आर्ट, थियेटर (मिमीकरी, मोनोएक्टिंग व माइम) स्पर्धा के माध्यम से प्रतियोगिता होगी. प्रतिभागी को स्पर्धा में भाग लेने के लिए 22 जनवरी तक अपनी वीडियो भेज सकते हैं. जिला स्तर प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों 31 जनवरी होने वाले स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं.