हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के भीम स्टेडियम में राज्य स्तरीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स ट्रायल का आयोजन - भिवानी भोपाल इंडियन सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स

भिवानी के भीम स्टेडियम में राज्य स्तरीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स ट्रायल का आयोजन किया गया. ट्रायल प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों का चयन भोपाल में होने वाली ऑल इंडियन सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा.

Bhiwani Bhopal Indian Civil Services Athletics
भिवानी राज्य स्तरीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स ट्रायल

By

Published : Mar 27, 2021, 3:23 PM IST

भिवानी:जिले के भीम स्टेडियम में राज्य स्तरीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स ट्रायल का आयोजन किया गया. ट्रायल प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारियों ने हिस्सा लिया. जिसमें अनेक तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.

एथलीट कोच सुमन ने बताया कि ट्रायल प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों का चयन भोपाल में होने वाली ऑल इंडियन सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 6 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक आयोजित होगी.

भिवानी के भीम स्टेडियम में राज्य स्तरीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स ट्रायल का आयोजन

ये भी पढ़ें:हिसार: नौकरी लगवाने के नाम पर 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी, 3 आरोपी गिरफ्तार

कोच सुमन ने बताया कि भोपाल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में पुरुषों के लिए ओपन 45 से 50 आयु वर्ग और 50 से 60 आयु वर्ग बनाए गए हैं. साथ ही महिलाओं के लिए ओपन 35 से 45 आयु वर्ग और 45 से 60 आयु वर्ग बनाया गया है. उन्होंने बताया कि महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग इवेंट का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें:हरियाणा डिपो होल्डर को गरीबों में बांटने के लिए मिलेंगे पौष्टिक चावल

ABOUT THE AUTHOR

...view details