हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में पशु मेला को लेकर तैयारियां पूरी, इन प्रजातियों के पशु होंगे शामिल - भिवानी में पशु प्रदर्शनी

भिवानी में 25 से 27 फरवरी तक पशु मेले का आयोजन (state level animal fair in Bhiwani) होगा. इस मेले को लेकर भिवानी प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली हैं. इस मेले में प्रदर्शनी लगाकर किसानों को पशुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी.

animal fair in Bhiwani
animal fair in Bhiwani

By

Published : Feb 17, 2022, 3:16 PM IST

भिवानी: सेक्टर 13 के सामने खाली मैदान में 25 से 27 फरवरी तक राज्यस्तरीय पशु मेले का आयोजन (state level animal fair in Bhiwani) होगा. इस मेले में आपको प्रदेशभर के बेहतरीन नस्ल के पशु देखने को मिलेंगे. मेले में लगने वाली पशु प्रदर्शनी में 12 प्रजाति के पशुओं को शामिल किया गया है. जिनके बीच 53 श्रेणियों में प्रतियोगिता (animal exhibition in Bhiwani) होगी. पशु-प्रदर्शनी में गाय, भैंस, बैल, खागड़, भेड़, बकरी, मेंढ़े, ऊंट, घोड़े, सूअर और गधों की भी प्रतियोगिता होगी.

पशु प्रदर्शनी में पशु पालकों को पशु पालन से संबंधित नई-नई जानकारी दी जाएगी. उपायुक्त आरएस ढिल्लो के निर्देशानुसार इस राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी की तैयारियां पूरी की जा रही हैं. हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड (Haryana pashudhan vikas Board) के प्रबंध निदेशक एवं पशु-प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी डॉक्टर एसके बागोरिया ने बताया कि पशु-प्रदर्शनी में मुर्राह नस्ल, हरियाणा नस्ल, साहीवाल व विदेशी गायों में प्रतियोगिता करवाई जाएगी.

पशु-प्रदर्शनी प्रदेशभर से उत्तम नस्ल के पशु शामिल होंगे, जिसके लिए पशुपालकों द्वारा पंजीकरण करवाया गया है. पंजीकृत पशुओं में से जो सबसे अच्छे पशु हैं, उनको प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा. पशु प्रदर्शनी में पशु पालकों को पशु पालन से संबंधित नवीनतम जानकारी मिलेगी, जो उनकी आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी. प्रदर्शनी में पशुओं के लिए चारे व पानी की समुचित व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री ने भिवानी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी स्थल का किया निरीक्षण

अलग-अलग नस्ल के पशुओं को स्टालनुमा जगह में अलग-अलग खड़ा किया जाएगा, जहां पर लोग आसानी से उनको देखकर उनके बारे में सारी जानकारी ले सकेंगे. भिवानी में प्रदर्शनी (animal exhibition in Bhiwani) में पशु व कृषि विशेषज्ञ पशु पालकों और किसानों को नई-नई तकनीकों की जानकारी देंगे. दूसरे जिलों से आने वाले किसानों के ठहरने की भी प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की गई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details