भिवानी:हरियाणा के जिला रोहतक में 8 अक्टूबर को आयोजित हुई राज्य स्तरीय कुराश चैंपियनशिप में भिवानी के गांव बामला की बेटियों ने जिले का नाम रोशन किया है. चैंपियनशिप में शीनू, ज्योति व निशा ने अलग-अलग भार वर्ग में मेडल जीता है. भिवानी पहुंचने पर इन विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया. भिवानी में सिद्धपीठ जहर गिरी आश्रम में भी इन बेटियों का स्वागत किया गया. महंत अशोक गिरी ने कहा कि सेना का जवान हो या फिर खिलाड़ी, पूरे राष्ट्र के लिए खेलते हैं. उन्होंने कहा कि हम ऐसे ही युवा खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए प्रयासरत हैं.
इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स अकादमी में कार्यरत जूडो कोच ने बताया कि रोहतक में आयोजित कुराश सीनियर स्टेट लेवल चैंपियनशिप में खिलाड़ी शीनू ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान और ज्योति ने 44 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, निशा ने 44 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया है.