भिवानी: खेल मंत्री संदीप सिंह ने भिवानी के भीम स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री संदीप सिंह को स्टेडियम में कोई कोच नहीं मिला. लेकिन समय का संयम होने के साथ कई कोच पर कार्रवाई होने से बच गई. वहीं खेल मंत्री ने कहा कि अब किसी भी स्टेडियम में प्राइवेट एकेडमी के बच्चे खेल सकते हैं, लेकिन उनसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने मिनी क्यूबा में पहुंचने पर अपना सौभाग्य बताया.
बता दें कि खेल मंत्री संदीप सिंह कृषि मंत्री जेपी दलाल के पिता के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे थे. इसके बाद खेल मंत्री का काफिला एकाएक भीम स्टेडियम पहुंच गया. इस दौरान खेल मंत्री संदीप सिंह ने स्टेडियम के बॉक्सिंह हॉल और रिंग, कुश्ती, हॉकी, रेसलिंग और अन्य मैदानों का निरीक्षण किया. उन्होंने रिंग, मैदान और इंडोर हॉल में एक-एक खामी का बारीकी से जायजा लिया. खास बात ये रही कि शुरुआत में यहां कोई अधिकारी, कर्मचारी या कोच खेल मंत्री के पास नहीं पहुंचा. मंत्री अपने पीए को एक-एक कमी नोट करवाते गए.
कुछ देर पर एक-एक कर कई कोच मौके पर पहुंचे. मंत्री को लगा कि स्टेडियम में अभ्यास शुरू करने का समय साढ़े तीन बजे है और इस समय बहुत से कोच अभ्यास करवाने स्टेडियम नहीं पहुंचे हैं, उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच चुका था. वो कई कोच को सस्पेंड करने की तैयारी कर चुके थे, लेकिन उन्हें बताया गया कि यहां हर खेल का अभ्यास चार बजे शुरू होता है. चार बजे तक सभी कोच स्टेडियम पहुंच चुके थे.