हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: खेल फेडरेशन के आपसी विवाद में महिला खिलाड़ी के साथ अन्याय! कोर्ट के आदेशों की भी उड़ाई धज्जियां - haryana latest news

भिवानी में दो खेल फेडरेशन के विवाद में एक महिला खिलाड़ी के भविष्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहे है. खेल फेडरेशन से ग्रेडेशन सर्टिफिकेट नहीं मिलने के कारण विनीता नीट काउंसिलिंग में स्पोर्ट्स ग्रेडेशन का फायदा (Gradation certificate to player in Bhiwani) नहीं उठा पाई.

Gradation certificate to player in Bhiwani
Gradation certificate to player in Bhiwani

By

Published : Jan 23, 2022, 8:46 PM IST

भिवानी: भिवानी की 19 वर्षीय हैंडबॉल खिलाड़ी विनीता चहल खेलों में प्रदेश में अव्वल आने के बाद भी नीट काउंसिलिंग में स्पोर्ट्स ग्रेडेशन का फायदा नहीं उठा पाई. इसके पीछे की वजह है दो खेल फेडरेशन में चल रहा आपसी विवाद (Sports Federation dispute in Bhiwani) . गौरतलब होगा कि 12 से 14 मार्च 2021 को भिवानी में हरियाणा स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में 49वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. जिसमें विनीता की टीम प्रदेश में प्रथम रही थी और स्वयं भिवानी के तत्कालीन जिला खेल अधिकारी तथा हरियाणा हैंडबॉल एसोसिएशन के जिला प्रशासक एवं जिला राजस्व अधिकारी ने उसे विजेता प्रमाणपत्र जारी किया था.

इस प्रमाणपत्र के आधार पर विनीता ने सितम्बर 2021 में जिला खेल अधिकारी के यहां ग्रेडेशन की दर्खास्त प्रस्तुत की. काफी चक्कर काटने के बाद ग्रेडेशन सर्टिफिकेट उसे नहीं मिला तो विनीता ने उच्च अधिकारियों से भी सम्पर्क किया. 20 दिसम्बर 2021 को जिला खेल अधिकारी ने विनीता को यह कहते हुए ग्रेडेशन सर्टिफिकेट देने से इंकार दिया (Gradation certificate to player in Bhiwani) कि यह फेडरेशन मान्यता प्राप्त नहीं है. जबकि अबसे पहले हरियाणा हैंडबॉल एसोसिएशन के द्वारा जारी सर्टिफिकेटों पर ग्रेडेशन मिलती रही है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का ट्वीटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने लिखा @ILoveAlbaik

वहीं 12 व 14 मार्च 2021 को भिवानी में खेल हुए थे तो निदेशक खेल विभाग हरियाणा ने पत्र जारी करके जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए थे कि खेल सही ढंग से सुनिश्चित करवाए जाए और पूरे हरियाणा से 15 कोच खेल सम्पन्न करवाने के लिए नियुक्त भी किये थे. अब खेल अधिकारी द्वारा सर्टिफिकेट देने से मना करना कई विवादों को जन्म दे रहा है. बता दें कि विनीता चहल को जनवरी 2022 में होने वाली नीट काउंसिलिंग में हिस्सा लेना था. अंतत: न्याय के लिए भिवानी में न्यायालय में गुहार लगाई.

जिसपर न्यायालय ने 4 जनवरी को इस मामले में अंतरिम आदेश जारी किया कि विनीता को तुरंत ग्रेडेशन सर्टिफिकेट जारी किया जाए. न्यायालय के आदेश के बावजूद विनीता को ग्रेडेशन सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ. इस पर विनीता ने न्यायालय की अवमानना का भी केस दायर कर दिया. जिस पर न्यायालय ने 23 जनवरी तक सर्टिफिकेट जारी करके व 27 जनवरी को संबंधित अधिकारियों को कोर्ट में पेश होने के आदेश जारी किये है. विनीता के अनुसार उसे अभी भी सर्टिफिकेट नहीं दिया गया. इस बारे में जिला खेल अधिकारी प्रीतम सिंह का कहना है कि दो फेडरेशनों के आपसी विवाद के चलते ग्रेडेशन सर्टिफिकेट जारी नहीं हो पाया है. यह पूछे जाने की न्यायालय के आदेशों के बावजूद सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ तो उन्होंने बताया कि सैशन कोर्ट में मामले की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर में गृहमंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, अरविंद केजरीवाल को बताया ड्रामेबाज

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details