भिवानी: ग्रामीण महिलाओं में खेलों के प्रति रुझान पैदा करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया था. प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया.
ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रतियोगिता: भिवानी के भीम स्टेडियम में भिवानी शहरी ब्लॉक, ग्रामीण प्रथम और द्वितीय खंड की महिला खेलकूद प्रतियोतिया का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में दो वर्ग बनाए गए. पहला वर्ग जिसमें 18 से 30 आयु वर्ग की महिलाओं को शामिल किया गया. इस आयु वर्ग की महिलाओं के लिए पांच किलोमीटर साईकिल रेस, 300 मीटर और 400 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दूसरे आयु वर्ग में 30 साल से ऊपर के वर्ग की महिलाओं को शामिल किया गया. इनके लिए मटका दौड़, आलू चम्मच दौड़ और 100 मीटर की दौड़ आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के दौरान आलू चम्मच दौड़ में महिलाओं ने चम्मच में रख आलू के साथ गजब का संतुलन साधा. इसी प्रकार अन्य रेस में एक-दूसरे को पछाडऩे के लिए पूरा दमखम लगाया. भिवानी की जिला कार्यक्रम अधिकारी वैशाली ने विजेता महिलाओं का होसला बढ़ाया और पुरस्कार दिये.