भिवानी: युवाओं का मत्स्य पालन के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर पहली बार बल्क ट्रेनिंग के बैच आयोजित किए जाएंगे. इसमें मत्स्य पालन के लगभग हर क्षेत्र के बारे में किसानों और युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वो आगे सफल स्वरोजगार की और कदम बढ़ा सकें.
मछली पालन के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए होगा स्पेशल ट्रेनिंग का आयोजन जिला मत्स्य अधिकारी जय गोपाल वर्मा ने बताया कि ये ट्रेनिंग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर दी जाएगी. ट्रेनिंग के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है, जिसके लिए जिला मत्स्य अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है. गोपाल वर्मा ने कहा कि चूंकि ये स्पेशल ड्राइव है, इस प्रशिक्षण का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना है.
उन्होंने बताया कि इस बैच में शामिल लोगों को प्रशिक्षण भत्ता नहीं दिया जाएगा. ये 45 लोगों का एक बैच रहेगा और इस तरह के पांच बैच आयोजित किए जाएंगे.13 जुलाई से 22 जुलाई तक पहले बैच के तहत प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा. इसी तरह आगे बाकी के चार प्रशिक्षण आयोजित होंगे. सभी कार्यक्रम जिला मत्स्य अधिकारी भिवानी के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़िए:भिवानी: फेसबुक पर LIVE आकर नीजि अस्पताल के कर्मचारी ने की आत्महत्या
गोपाल वर्मा ने बताया कि नई स्कीम प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के नाम से लॉन्च हो चुकी है, जिसमें 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रावधान पूरे भारतवर्ष के लिए किया गया है और नए तालाबों पर मिलने वाली सब्सिडी में भी काफी बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने बताया कि इन सब स्कीमों की जानकारी इस प्रशिक्षण अवधि में दी जाएगी.