भिवानी:आज यानी की 7 मई को भिवानी से बिहार के गया के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलनी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है. ये स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है. ट्रेन स्थगित होने से बिहार जाने वाले श्रमिकों के चेहरे पर मायूसी छा गई है और अब वो ट्रेन फिर से चलने के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.
भिवानी से बिहार के गया जाने वाली स्पेशल श्रमिक ट्रेन स्थगित
10:48 May 07
आज भिवानी से बिहार के गया के लिए स्पेशल ट्रेन जानी थी. जिसके रजिस्ट्रेशन भी कराए जा चुके थे, लेकिन इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
बता दें कि आज भिवानी से बिहार के गया के लिए स्पेशल ट्रेन जानी थी. जिसके रजिस्ट्रेशन भी कराए जा चुके थे, लेकिन इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से कई प्रवासी हरियाणा में फंस गए थे. ऐसे में प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का ऐलान किया गया था. इससे पहले बीते रोज हरियाणा से बिहार के लिए कटिहार भी एक स्पेशल ट्रेन जा चुकी है.
ये भी पढ़िए:आज सेक्टर 17 बस स्टैंड पर शिफ्ट होनी थी सेक्टर 26 की मंडी, वेंडर पहुंचे अधिकारी नहीं
भिवानी से बिहार जानी थी ट्रेन
मजदूरी करने वाले श्रमिक बार-बार प्रशासन और सरकार से अपने घर जाने की मांग कर रहे थे. मजदूरों की इसी मांग को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी थी, जिसे हरी झंडी भी मिल गई थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है, दरअसल, राज्य सरकार की मांग पर बीकानेर मंडल ने हरियाणा को 6 ट्रेन दी हैं. हिसार से एक ट्रेन चलेगी. वहीं भिवानी से 7 मई को भी ट्रेन गया जानी थी. इसके अलावा अंबाला और रोहतक से भी ट्रेन चलाई जाएंगी.