हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में भी फिट इंडिया मूवमेंट का आगाज़, एसपी ने लोगों से की फिट रहने की अपील - हॉकी के जादूगर

भिवानी में पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को विभिन्न माध्यमों से हजारों लोगों ने लाइव देखा और सुना. एसपी गंगाराम पूनिया ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में बच्चों और अभिभावकों के साथ पीएम मोदी को लाइव देखा. इस दौरान उन्होंने सभी को पीएम की अपील को अपने दिनचर्या में शामिल करने को कहा.

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत विभिन्न खेलों का आयोजन

By

Published : Aug 29, 2019, 5:26 PM IST

भिवानी: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर पीएम मोदी ने पूरे देशवासियों को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत फिटनेस का संदेश दिया. इस दौरान जिले के एसपी गंगाराम पूनिया ने बच्चों और अभिभावकों के साथ पीएम के संदेश को लाइव देखा. उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को फिट रहने की सलाह दी.

एसपी ने कराया विभिन्न खेलों का आयोजन

पीएम मोदी के इस मूवमेंट को लेकर पुलिस लाइन में खेलों का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिलाओं की दौड़, पुलिसकर्मियों की रस्सा-कस्सी और मुक्केबाजी प्रतियोगिता करवाई गई. इन खेलों के विजेताओं को एसपी ने सम्मानित किया.

पीएम मोदी के फिट इंडिया कार्यक्रम पर एसपी गंगाराम पूनिया ने कहा कि हर आदमी को फिटनेस को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपनी एनर्जी को बीमारी के बजाए देश और समाज के विकास और उत्थान में खर्च करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details