भिवानी:यातायात के नियम तोड़ने पर भारी-भरकम जुर्माने के प्रावधान के बाद वाहन चालकों में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए खुद एसपी सड़कों पर उतरे और नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना लगाने के बजाए, उन्हें ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया.
दरअसल एक सितंबर से पूरे देश में यातायात नियम तोड़ना वाहन चालकों पर भारी पड़ रहा है. ऐसे में लोग भारी जुर्माने को लेकर सरकार को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं. ट्रैफिक नियमों का पालन करवाना पुलिस के लिए भी टेढ़ी खीर बना हुआ है. यहीं कारण है कि भिवानी के एसपी गंगाराम पूनिया को खुद सड़कों पर उतरना पड़ा. एसपी अपनी टीम को साथ लेकर सड़कों पर उतरे और नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को जागरूक किया.
एसपी पूनिया के सामने जब नियम तोड़ने वालों को पेश किया गया तो एसपी उनका चालान काटने के बजाए उनको ट्रैफिक नियमों के बारे में समझाने लगे. उन्होंने लोगों को जागरूक किया और जान जोखिम में न डालने की अपील की.