हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: एसपी गंगाराम पुनिया ने वाहन चालकों को किया जागरूक - नया मोटर वाहन संशोधन कानून

भिवानी के एसपी गंगाराम पुनिया ट्रैफिक के नए नियमों का पालन करवाने और लोगों को जागरूक करने के लिए खुद सड़कों पर उतरे और नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का चालान काटने के बजाए उन्हें ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान गंगाराम पुनिया ने कहा कि पुलिस का मकसद राजस्व जुटाना नहीं बल्की नियमों का पालन करवाना है.

एसपी गंगाराम पुनिया ने वाहन चालकों को किया जागरूक
एसपी गंगाराम पुनिया ने वाहन चालकों को किया जागरूक

By

Published : Sep 13, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 7:25 PM IST

भिवानी:यातायात के नियम तोड़ने पर भारी-भरकम जुर्माने के प्रावधान के बाद वाहन चालकों में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए खुद एसपी सड़कों पर उतरे और नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना लगाने के बजाए, उन्हें ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया.

दरअसल एक सितंबर से पूरे देश में यातायात नियम तोड़ना वाहन चालकों पर भारी पड़ रहा है. ऐसे में लोग भारी जुर्माने को लेकर सरकार को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं. ट्रैफिक नियमों का पालन करवाना पुलिस के लिए भी टेढ़ी खीर बना हुआ है. यहीं कारण है कि भिवानी के एसपी गंगाराम पूनिया को खुद सड़कों पर उतरना पड़ा. एसपी अपनी टीम को साथ लेकर सड़कों पर उतरे और नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को जागरूक किया.

एसपी पूनिया के सामने जब नियम तोड़ने वालों को पेश किया गया तो एसपी उनका चालान काटने के बजाए उनको ट्रैफिक नियमों के बारे में समझाने लगे. उन्होंने लोगों को जागरूक किया और जान जोखिम में न डालने की अपील की.

इसे भी पढ़ें:फतेहाबाद : ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को फूल देकर चलाया जागरुकता अभियान

एसपी के इस व्यवहार को लोगों ने खूब पसंद किया. एसपी से सीख लेने वाले लोगों ने बताया कि आज मिली सीख को वो हमेशा याद रखेंगे. उन्होंने कहा कि वे कभी भी यातायात के नियमों को नहीं तोड़ेंगे .


वहीं एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि यातायात के नए नियम और जुर्माना लागू होने के बाद भी लोग नियम तोडने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वो नियमों की पालना करें. एसपी ने कहा कि लोग नियमों की पालना करेंगे तभी देश के सडक़ हादसों में कमी आएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस का प्रयास जुर्माना वसूल कर राजस्व जुटाना नहीं है, बल्कि लोगों की जान बचाना है. एसपी ने बताया कि नाबालिग बच्चों को भी समझाया है कि वो देश का भविष्य हैं. ऐसे में वो नियम तोड़कर अपनी जान जोखिम में ना डालें.

Last Updated : Oct 7, 2022, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details