हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दोहरीकरण कार्य के चलते कुछ ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, त्यौहार स्पेशल आरक्षित रेलसेवा का हुआ विस्तार - उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल

Bhiwani railway news: उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि दोहरीकरण कार्य के चलते कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. साथ ही त्यौहार स्पेशल आरक्षित रेलसेवा का विस्तार हुआ है.

Bhiwani railway news
Bhiwani railway news

By

Published : Mar 5, 2022, 3:30 PM IST

भिवानी:रेलवे प्रशासन द्वारा जोधपुर मंडल के डेगाना-फुलेरा रेलखंड में दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत बोरावड-कुचामन सिटी स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. यह जानकारी उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने दी.

उन्होंने बताया कि जयपुर-सूरतगढ़ रेलसेवा जयपुर-बीकानेर के मध्य रद्द रहेगी, सूरतगढ़-जयपुर रेलसेवा बीकानेर-जयपुर के मध्य रद्द रहेगी. इसके अलावा जैसलमेर-जयपुर एक्सप्रेस, जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस, कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर-कोटा एक्सप्रेस, झालावाड सिटी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी एक्सप्रेस, मदुरई-बीकानेर एक्सप्रेस, पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, रेलसेवा का मार्ग परिवर्तित किया गया है.

ये भी पढ़ें-होली से पहले यात्रियों को तोहफा, ट्रेनों में जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था बहाल

उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा बीकानेर मंडल पर यात्रियों की सुविधा हेतु त्यौहार स्पेशल आरक्षित रेलसेवा बठिण्डा-वाराणसी-बठिण्डा का विस्तार श्रीगंगानगर तक किया जा रहा है. अब यह रेलसेवा श्रीगंगानगर-वाराणसी-श्रीगंगानगर के मध्य संचालित होगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details