भिवानी:रेलवे प्रशासन द्वारा जोधपुर मंडल के डेगाना-फुलेरा रेलखंड में दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत बोरावड-कुचामन सिटी स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. यह जानकारी उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने दी.
उन्होंने बताया कि जयपुर-सूरतगढ़ रेलसेवा जयपुर-बीकानेर के मध्य रद्द रहेगी, सूरतगढ़-जयपुर रेलसेवा बीकानेर-जयपुर के मध्य रद्द रहेगी. इसके अलावा जैसलमेर-जयपुर एक्सप्रेस, जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस, कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर-कोटा एक्सप्रेस, झालावाड सिटी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी एक्सप्रेस, मदुरई-बीकानेर एक्सप्रेस, पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, रेलसेवा का मार्ग परिवर्तित किया गया है.