भिवानी: राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल भिवानी में अब बिजली का कोई बिल नहीं आएगा. न ही बिजली कट से छात्रों की पढ़ाई बाधित होगी. केन फिन होम्स लि. कंपनी ने सीएसआर (Corporate social responsibility) फंड के तहत स्कूल में 10 किलो वॉट का सोलर पैनल सिस्टम स्थापित करवाया गया (Solar system installed in Bhiwani school) है. नगराधीश विजय कुमार यादव ने इस सोलर पैनल सिस्टम का उद्घाटन किया.
इस मौके पर विजय कुमार यादव ने ने कहा कि स्कूल में सोलर सिस्टम लगने से बच्चों के दिमाग में बिजली गुल होने की बात नहीं रहेगी जिससे कि उनकी पढ़ाई बाधित होती है. पूरे स्कूल को सोलर सिस्टम से जोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा सिस्टम ऊर्जा का सस्ता एवं सर्वोत्तम साधन है. सरकार द्वारा भी ऊर्जा संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है. लोगों को अपने घरों, शिक्षण संस्थान, निजी संस्थान, अस्पताल, फैक्ट्री, धार्मिक स्थलों इत्यादि पर सौर ऊर्जा सिस्टम का प्रयोग करना चाहिए.
सोलर ऊर्जा सिस्टम से बिना किसी अतिरिक्त खर्च के बिजली पैदा होती है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि सीएसआर फंड के तहत अधिक से अधिक पैसा जनहित के कार्यों में लाया जाए. इसी के चलते स्कूल में सोलर सिस्टम स्थापित किया गया है. इससे बच्चे सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे. वहीं दूसरी और सोलर सिस्टम स्थापित किए जाने के बाद स्कूल के पंखे और अन्य उपकरण सोलर सिस्टम से जोड़कर चलाए और विद्यार्थियों नेे इसी सिस्टम से जनरेट हुई बिजली सुविधा से परीक्षा दी.