हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी का लाल सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज में कैप्टन के पद पर हुआ सिलेक्ट, परिवार में खुशी का माहौल - भिवानी सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज सोहम भारद्वा चयन

गांव जाटु लोहारु के 24 वर्षीय सोहम भारद्वाज का सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज(AFMC) में कैप्टन के पद पर चयन हुआ है जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल है.

bhiwani Soham Bhardwaj AFMC selected
भिवानी का लाल सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज में कैप्टन के पद पर हुआ सिलेक्ट, परिवार में खुशी का माहौल

By

Published : May 28, 2021, 5:36 PM IST

भिवानी: जिले के गांव जाटु लोहारु निवासी सोहम भारद्वाज का 24 वर्ष की आयु में सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज(Armed Forces Medical College) में कैप्टन के पद पर चयन हुआ है. उनकी नियुक्ती आर्मी बेस अस्पताल दिल्ली में हुई है. सोहम भारद्वाज के कैप्टन बनने से परिजनों और पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा का ये शख्स बना असम सरकार में मंत्री

सोहम के पिता उत्तम भारद्वाज ने बताया कि वो एक साधारण व किसान परिवार से संबंध रखते हैं. उनके पिता स्व. गणपतराम एक किसान थे. उन्होंने अपने परिवार को अच्छे संस्कार और उच्च शिक्षा दी जिसका परिणाम है कि उनके पुत्र सोहम ने अपने दादा से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाए हुए मार्ग पर चलकर आज परिवार और गांव का नाम पुरे प्रदेश में रोशन किया है.

ये भी पढ़ें:आज भी जिंदा है ईमानदारी, कैश से भरा पर्स लौटाकर इस शख्स ने निभाई नैतिक जिम्मेदारी

उन्होंने बताया कि वो खुद भी संसद भवन में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्य करते हुए देश की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोहम का बचपन से ही सपना था कि वो एक अधिकारी के पद पर तैनात होकर देश की सेवा करें. आज उन्होंने अपने सपने को कड़ी मेहनत और लगन के साथ पूरा करके दिखा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details