हरियाणा

haryana

सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट की तो होगी कार्रवाई, विभाग ने बनाई टीम

By

Published : Apr 5, 2020, 4:07 PM IST

सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए टीम का गठन किया गया है. अगर कोई किसी प्रकार गलत जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

social media monitor in bhiwani
social media monitor in bhiwani

भिवानी: फेसबुक, ट्वीटर, यूट्यूब, वेब पोर्टल या अन्य सोशल प्लेटफार्म पर कोरोना से संबंधित आधारहीन और किसी प्रकार की गलत सूचना पर नजर रखने के लिए भिवानी में राज्य मुख्यालय स्तर पर टीम का गठन किया गया है. पुलिस की साइबर सेल भी इन पर नजर रखे हुए है.आम लोगों को अगर सोशल मीडिया यहां अन्य कहीं से कोई सूचना भ्रामक या तथ्यों से परे लगती है, तो वे इसकी सूचना पुलिस दे सकते हैं.

गलत पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर बिना किसी पुष्टि किए गलत पोस्ट करने वाले या फॉरर्वड करने वालों के खिलाफ आईपीसी की विभिनन विभिन्न धाराओं के साथ-साथ आईटी एक्ट और एपेडेमिक के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. ऐसे में लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.

इसका अलावा पुलिस सड़क पर उतर गई है. अगर कोई सड़क पर घूमता मिलता है तो पुलिस उस पर भी कार्रवाई कर रही है. भिवानी में पुलिस ने अब करीब 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 1300 लोगों को किया ट्रेस

देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 3300 लोग कोरोना की चपैट में आ चुके हैं. वहीं करीब 77 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में भी करीब 30 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details