हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी पर चढ़ी कोहरे की चादर, आमजन परेशान तो किसानों के लिए रामबाण - हरियाणा में बारिश

अचानक बढ़े कोहरे से भिवानी में वाहनों की रफ्तार भी थम गई व आम जनजीवन भी प्रभावित होता दिखाई दिया. दिनभर शीतलहर का प्रकोप भी लगातार बढ़ता दिखाई दिया और लोग बेहद परेशान दिखाई दिए. वाहन चालकों का कहना था कि लो विजिबिलिटी के चलते उन्हें वाहनों की रफ्तार धीमी करनी पड़ी तो दूसरी ओर आमजन की मानें तो आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चला है.

smog in bhiwani
भिवानी पर बिछी कोहरे की चादर

By

Published : Dec 15, 2019, 4:42 PM IST

भिवानीःदो दिन बारिश के बाद भिवानी में एकाएक कोहरा छा गया है. जिसके चलते ये कोहरा यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. आज सुबह जहां मौसम साफ था, वहीं करीब साढ़े 10 बजे एकाएक आसमान में कोहरा छा गया. कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों का समय लग रहा है. वहीं इस ओस को किसानों के लिए काफी फायदेमंद भी माना जा रहा है.

दो दिन तक लगातार हुई बारिश और बीच-बीच में हुई ओलावृष्टि के बाद जहां तापमान में पहले ही गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं एकाएक पड़े कोहरे ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. अंदेशा जताया जा रहा था कि बारिश के बाद धुंध व कोहरा जरूर छाएगा, लेकिन रविवार को सुबह मौसम साफ था, एकाएक कोहरे की वजह से बदल छा गए.

भिवानी पर बिछी कोहरे की चादर

धीमी हुई गाड़ियों की रफ्तार
अचानक बढ़े कोहरे से वाहनों की रफ्तार भी थम गई व आम जनजीवन भी प्रभावित होता दिखाई दिया. दिनभर शीतलहर का प्रकोप भी लगातार बढ़ता दिखाई दिया और लोग बेहद परेशान दिखाई दिए. वाहन चालकों का कहना था कि लो विजिबिलिटी के चलते उन्हें वाहनों की रफ्तार मंद करनी पड़ी तो दूसरी ओर आमजन की मानें तो आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चला है.

ये भी पढ़ेंःपहाड़ों पर जारी बर्फबारी और बारिश से तापमान में आई गिरावट, दिखा घना कोहरा

किसानों के लिए रामबाण है ये धुंध
हालांकि किसान इस धुंध को गेहूं और सरसों की फसल के लिए रामबाण मान रहे हैं. भिवानी और आसपास के इलाकों में आज तापमान कम आंका गया और उसके पीछे की वजह पहले तो पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी व उसके बाद मैदानी इलाकों में हुई बारिश व ओलावृष्टि को माना जा रहा है. साथ ही आसमान से धुंध के रूप में आई आफत ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details