भिवानी/करनाल: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा (Sarv Karmachari Sangh Haryana) ने प्रदेश के मंत्री संदीप सिंह (minister Sandeep Singh) को बर्खास्त करने की मांग की है. संघ ने आरोपी मंत्री पर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए जिला स्तर पर रोष जताया और उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. कर्मचारी संघ ने इस मामले की जांच हाईकोर्ट जज से कराने की मांग की है. कर्मचारी संघ ने परिवादी महिला कोच को सुरक्षा देने की भी मांग की है. कर्मचारियों ने सभी विभागों में यौन उत्पीड़न विरोधी कमेटियों का गठन करने की मांग करते हुए कार्यस्थलों पर संवेदनशील वातावरण बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने की मांग को प्रमुखता से उठाया.
ज्ञापन से पहले सर्व कर्मचारी संघ से जुड़े हुए संगठनों के कर्मचारियों ने डीसी दफ्तर पर विरोध प्रदर्शन किया. जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान सुखदर्शन सरोहा व संचालन सचिव सूरजभान जटासरा ने किया. कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सुखदर्शन सरोहा ने कहा कि सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार एक तरफ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा लगा रही है, वहीं दूसरी तरफ इसके मंत्री महिलाओं का यौन शोषण व उत्पीड़न जैसे जघन्य कृत्यों में संलिप्त पाए जाते हैं.
कर्मचारी संघ ने उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. पढ़ें:हरियाणा कर्मचारियों की मांग पर बोले शिक्षा मंत्री, कहा- पुरानी पेंशन बहाल करना आर्थिक दृष्टि से ठीक नहीं
खुद मुख्यमंत्री बिना किसी जांच के पीड़िता के आरापों को अनर्गल बताकर मंत्री संदीप सिंह को क्लीन चिट दे रहे हैं. इससे पहले भी देश में भाजपा के अनेक मंत्री व नेताओं पर ऐसे आरोप लगे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे हालातों में कर्मचारियों को सरकार की जनविरोधी नीतियों व मानसिकता के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत है. वहीं समाज में महिलाओं व कमजोर तबकों के पक्ष में स्वस्थ एवं बेहतर वातावरण बनाने के लिए भी आंदोलन चलाने की जरूरत है. उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया कि अपनी मांगों को लेकर आने वाले समय में बड़े संघर्षों की तैयारी में अभी से जुट जाए, ताकि सभी अस्थाई कर्मचारियों को पक्का किया जा सके. कर्मचारियों ने निजीकरण पर रोक व छंटनीग्रस्त कर्मचारियों की बहाली की मांग की है.
करनाल में भी संदीप सिंह के खिलाफ प्रदर्शन:हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा महिला कोच से छेड़छाड़ व दुर्व्यवहार के मामले में हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में सर्व कर्मचारी संघ आज करनाल स्थि फव्वारा पार्क सेक्टर-12 से प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने करनाल उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. पिछले दिनों खाप पंचायत ने भी मंत्री के खिलाफ कार्यवाही करने व पद से हटाने सहित जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. (sks protest in karnal)
वहीं, इस मामले में अग्निशमन जिला प्रधान विजय शर्मा ने कहा कि, सरकार एक तरफ तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है. दूसरी तरफ खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस मामले में खेल मंत्री संदीप सिंह को बचाने में लगे हुए हैं. इस प्रकार अगर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार होगा तो बेटी बचाओ अभियान का कोई मतलब नहीं रह जाता. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी नहीं की तो सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा उच्च स्तरीय प्रदर्शन करेगा.
पढ़ें:हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, इन मांगों को लेकर डीसी को सौपेंगे ज्ञापन